पीलीभीत: घर-घर जाकर बांटे पूजित अक्षत, 22 जनवरी को भजन कीर्तन और दीपोत्सव मनाने की अपील 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। नए साल की होते ही अयोध्या से आए अक्षतों का वितरण शुरू कर दिया गया है। संघ, भाजपा आदि से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सोमवार को घर-घर जाकर अक्षत बांटे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को भव्य रुप से मनाने की अपील की गई।

शहर के वार्ड नंबर चार में अयोध्या से आए गए पूजित अक्षत सुबह से ही वितरित किए गए। अपील की गई कि 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि पर रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी।  इस दिन सभी लोग प्रेम भाव से पूजन करें।  श्री राम नाम का जाप करते हुए दीपोत्सव कार्यक्रम मनाएं। फिर संघ के विभाग संघचालक ओमप्रकाश, नगर प्रचारक सोनवीर, नंदकिशोर कश्यप, मनोज पांडे, सुरेश कश्यप, दिनेश, अर्पित आदि ने भी अक्षत बांटे।

be298c7d-b487-42ad-a28b-d001b6467289

ढोल बाजे के  साथ घर, प्रतिष्ठानों पर जाकर श्री राम अक्षत का वितरण किया गया। इस दौरान राम भजन भी गाए। इस मौके पर राजकुमार श्रीवास्तव,  सुरेश कश्यप, वीरेंद्र पांडे, अक्षय श्रीवास्तव, देवेश शर्मा आदि मौजूद रहे। उधर, राष्ट्रीय सेवक संघ के विभाग संघचालक ओम प्रकाश, नगर संघचालक प्रदीप नवरंग, जिला प्रचारक दुष्यंत कुमार ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ अक्षत वितरण किए। संघ की ओर से नगर पीलीभीत में अयोध्या से आए पूजित अक्षत मंदिर चित्र विविध वितरण की गई।

संघ की ओर से अशोक कॉलोनी, मोहल्ला सुनगढ़ी आदि में अक्षत वितरण कार्य पहले दिन से ही शुरू कर दिया गया। कई जगह अक्षत का पूजन कर श्री राम के उद्घोष के साथ स्वागत किया गया।  इस मौके पर नगर प्रचारक सोहनवीर, नगर प्रचार प्रमुख अंशुमन तिवारी,  नगर विद्यार्थी प्रमुख हिमांशु कनौजिया, कुरेन्द्र पाल, नीरज, उन्नति, श्रवण, अनिल, सोम प्रकाश, आयुष, आशीष, रश्मि चंद्र, कुरेंद्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नए साल 2024 का इस्तकबाल, प्रार्थना, दुआ और पाठ के साथ...

संबंधित समाचार