मणिपुर में फिर हिंसा और आगजनी, 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, घाटी के जिलों में कर्फ्यू लागू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इंफाल। मणिपुर के थौबल जिले में सोमवार शाम को तीन लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई और पांच अन्य घायल हो गए। इसके बाद राज्य के पांच जिलों में फिर कर्फ्यू लागू कर दिया गया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमालवरों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने लिलोंग चिंगजाओ क्षेत्र में स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद थौबल, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर जिलों में फिर कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर मामला: फैसलों को लेकर सीजेआई की अहम टिप्पणी, कहा- 'संघर्ष के लंबे इतिहास, लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय 

संबंधित समाचार