मुरादाबाद : जून तक स्मार्ट हो जाएगा महानगर, पूरी होंगी 415 करोड़ की परियोजनाएं
संकल्प 2024 : स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ बोले- 127 करोड़ रुपये के स्मार्ट रोड नेटवर्क सहित जल्द पूरी होंगी 10 महत्वाकांक्षी परियोजनाएं
एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
मुरादाबाद, अमृत विचार। इस साल स्मार्ट सिटी मिशन की 414.76 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं के पूरा होने से महानगर पूरी तरह स्मार्ट हो जाएगा। मिशन की 37 में से 27 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। शेष 10 के पूरा होने पर मिशन की परियोजनाओं का काम पूरा हो जाएगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ ने जून तक परियोजनाएं पूरी करने का संकल्प व्यक्त किया है। इससे महानगर के नागरिकों के अलावा बाहर से आने वालों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी।
स्मार्ट सिटी मिशन की 37 परियोजनाओं में सर्वाधिक महत्वाकांक्षी 2.37 अरब रुपये से पीलीकोठी स्थित नगर आयुक्त के शिविर कार्यालय परिसर में परिसर में बना एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर है। इसमें लगे 264 सेंसरयुक्त कैमरे के माध्यम से पूरे महानगर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था की निगरानी होती है। इससे आपराधिक घटनाओं पर भी नजर रखी जाती है। इसकी सराहना जनप्रतिनिधि से लेकर शासन के अधिकारी भी कर चुके हैं। वहीं इसके बाद दूसरी बड़ी परियोजना 127 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट रोड नेटवर्क है। जिसमें बुध बाजार, जीएमडी रोड, इम्पीरियल तिराहा सहित महानगर के कई अन्य क्षेत्रों में सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभों को हटाकर जर्जर तारों को भूमिगत किया जा रहा है।
इसके और जल निगम की पेयजल पाइपलाइन का कार्य पूरा होने से महानगर में जलभराव और सड़क के गड्ढों से निजात मिल जाएगी। वहीं आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र के 48 में से 45 स्कूलों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण पूरा हो चुका है। इसमें बच्चों को स्मार्ट क्लास में पढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा महानगर में सोलर आधारित वाटर एटीएम, ईको फ्रेंडली सोलर आधारित स्मार्ट टायलेट आदि के कार्य पूरे हो चुके हैं। स्कॉडा परियोजना का कार्य भी मार्च तक पूरा होने की बात कही जा रही है।
यह परियोजना पूरी हो चुकी है
स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड की 37 में से 515.24 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। इसमें 237.56 करोड़ रुपये की लागत से बना एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, महानगर में संपत्तियों की जीआईएस आधारित मैपिंग, वायु गुणवत्ता मापक स्टेशन, मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर फाॅर ब्रास रिसर्च, आपरेशन कायाकल्प, ब्रास औद्योगिक क्षेत्र में सेवायोजन के लिए कॅरिअर मित्र प्वाइंट, मानव शवदाह गृह, एनीमल कारकस प्लांट, सोलर आधारित वाटर एटीएम परियोजना पूर्ण हो चुकी है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन, सरकारी स्कूलों पर सोलर रूफटॉप, स्मार्ट मीटरिंग आफ वाटर सप्लाई नेटवर्क इन एबीडी एरिया, ओवरहेड टैंक का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण भी हो चुका है।
स्मार्ट सिटी परियोजना की 37 में से 27 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। 10 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इसमें से कुछ मार्च और कुछ जून तक पूरी हो जाएंगी। इसके बाद महानगर में नागरिक सुविधाएं पूरी तरह स्मार्ट हो जाएंगी। -संजय चौहान, सीईओ (नगर आयुक्त) स्मार्ट सिटी मिशन
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : छपरा स्टेशन पर होगा ट्रैक विस्तार, मंडल की 11 ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित
