प्रयागराज : माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद शिविर का हुआ भूमि पूजन, लगे जय श्रीराम के जयकारे 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। माघ मेला क्षेत्र में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के शिविर का उद्घाटन त्रिवेणी परेड सेक्टर एक में हुआ। उद्घाटन समारोह में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती की मौजूदगी में हुआ। 

मंगलवार को माघ मेला क्षेत्र के परेड मैदान सेक्टर एक में विश्व हिंदू परिषद शिविर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में काशी क्षेत्र के तमाम संघ और विहिप के नेता मौजूद रहे। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती की  गई। शिविर में वैदिक मंत्रोंचार के साथ भूमि पूजन और हवन किया गया। कार्यक्रम में संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल सिंह और संगठन मंत्री नितिन कुमार के अलावा पूर्व आईजी केपी सिंह सहित तमाम लोग शामिल रहे। इस दौरान सभी ने जय श्री राम के जयकारे भी लगाए।

ये भी पढ़ें -अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय होगा रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह : CM योगी

संबंधित समाचार