मुरादाबाद : शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म, नवजात को मारने का प्रयास
पीड़िता का गर्भपात कराने की भी कोशिश, दो नवंबर को हुआ शिशु का जन्म, आदर्श कॉलोनी के हैं आरोपी, 25 दिसंबर को पीड़िता व बच्चे को मारने की कोशिश
मुरादाबाद, अमृत विचार। पति की मौत के पांच साल बाद विधवा को शादी का झांसा देकर आरोपी लगातार उससे दुष्कर्म करता रहा। महिला के गर्भपात को आरोपी व उसके परिवार वालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन, उसका गर्भ सुरक्षित रहा और नवंबर में उसने नवजात को जन्म दिया है। आरोपी व उसके परिवार वालों ने अस्पताल में जाकर नवजात को मारने की कोशिश की। पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई पर सुनवाई नहीं हुई। बाद में डीआईजी के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने नौ आराेपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।
इसमें मुख्य आरोपी कपिल व उसकी पत्नी आरती, पिता शिवनंदन, मां कलावती, भाई नितेश और अन्य लोगों में आरोपी का मौसा सर्वेश व इसकी पत्नी कनिया एवं मंजू, ज्योति नामजद हुए हैं। सभी सिविल लाइन में राजकीय आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी के पीछे गली नंबर-11 के रहने वाले हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके पति का पांच वर्ष पहले निधन हो गया था। फिर आरोपी कपिल ने उसे शादी का झांसा देकर एक साल से जाल में फंसाए रखा और दुष्कर्म करता रहा। कुछ समय बाद जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात कराने के लिए कपिल और उसके घर वाले उस पर दबाव बनाते रहे।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे गर्भपात कराने को भरोसे में लेने के लिए शादी का भी नाटक रचा था। लेकिन, दो नवंबर 2023 को उसने नर्सिंग होम बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि 25 दिसंबर की रात को पीड़िता व उसके शिशु को कपिल व उसके पिता, भाई, मौसा सर्वेश एवं अन्य नामजद अभियुक्तों ने जान से मारने की कोशिश की। आरोप है कि इस साजिश में ज्योति पत्नी दीपक भी शामिल है। इस मामले में सिविल लाइंस थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें:- लक्ष्य देखकर परिणाम मूलक प्रयास करें कार्यकर्ता : राजेश
