अमरोहा: प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़कर मारी गोली...मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। प्रेमिका से उसके घर मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया और गोली मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक के पिता ने प्रेमिका समेत उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जनपद के थाना सैद नगली स्थित गांव ढक्का निवासी जफरुद्दीन के पुत्र ओवैस का गांव में ही रहने वाली अक्सा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया कि बीती रात ओवैस अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था। जहां प्रेमिका के पिता और भाइयों ने प्रेमी को पकड़ लिया। इस बीच प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ओवैस के पिता जफरुद्दीन का आरोप है कि अक्सा ने ही जबरदस्ती उसके बेटे को अपने घर बुलाया था, जहां अक्सा के पिता इरशाद और उसके भाई नवाजिश व अयान पहले से ही मौजूद थे। जहां इरशाद और अयान ने ओवैस को पकड़ लिया और नवाजिश ने उसे गोली मार दी। पिता जफरुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका अक्सा, उसके पिता इरशाद और भाई नवाजिश तथा अयान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: बेटी के साथ मायके जा रही महिला लापता, गुमशुदगी दर्ज... तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार