रामपुर : बर्बरता की सारी हदें पार, कड़ाके की ठड़ में महिला को मार पीटकर घर से निकाला...बुजुर्ग मां के साथ बाहर गुजारी रात

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। एक विवाहिता को उसके दहेज लोभी ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। घर का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद विवाहिता और उसकी मां ने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर की आड़ व पराल के सहारे में पूरी रात ठंड में गुजारी। विवाहिता व उसके परिवार ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

मामला कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवनगर के कासमगंज गांव का है। बताया जाता है कि सिहोर गांव के रहने वाले लखवीर सिंह की पुत्री नवनीत कौर का विवाह गांव के रहने वाले युवक से तीन वर्ष पूर्व हुआ था। विवाहिता का कहना है कि उसके ससुराली दहेज की मांग पूरी करने को लेकर उसे शादी के बाद से ही प्रताड़ित कर रहे थे। इसको लेकर उसके साथ कई बार मारपीट तक हुई। लेकिन वह सब कुछ सहन करती रही उसका कहना है कि मंगलवार की रात उसके ससुराली उसके साथ दहेज को लेकर झगड़ा करने लगे।

जब विरोध किया गया तो,लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरूकर दी। ससुरालियों का इससे भी दिल नहीं भरा तो,उन्होंने उसे भीषण ठंड के चलते उसे घर से बाहर निकल दिया। आरोप है कि वह घंटों सर्दी में खड़े होकर दरवाजा पीटती रही लेकिन, उसके ससुरालियों ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उसने अपनी मां को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया। 

भीषण ठंड के प्रकोप के चलते उसकी बुजुर्ग मां गांव पहुंची। उसने भी दरवाजे पर दस्तक दी। इंसानियत को शर्मसार करते हुए ससुरालियों  ने दरवाजा नहीं खोला। विवाहिता की मां के साथ पुत्री की ससुराल पहुंचें अन्य परिजनों ने पुलिस को सूचना भी दी परिजनों के साथ पुलिस ने भी दरवाजा खोलने का आग्रह किया। मगर वह गेट नही खुला इसके बाद विवाहिता अपनी मां के साथ में घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर की आड़ में पराल एकत्रित किया। अपने मायके से बिस्तर मंगाकर पूरी रात ठंड में गुजारी। आरोप है कि   ससुरालियों का दिल नही पसीजा। विवाहिता और उसकी मां ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : भमरौआ मंदिर परिसर में पैमाइश करने पहुंची पालिका की टीम

संबंधित समाचार