बरेली: विधवा महिला के मकान पर देवर की नियत हुई खराब, पीड़िता ने SSP से लगाई गुहार
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। एक विधवा महिला को उसके देवर और उसकी पत्नी को मकान में रखना भारी पड़ गया। उन लोगों की मकान पर नियम खराब हो गई और उसके खिलाफ दरोगा से साठगांठ कर झूठा मुकदमा लिखवा दिया। अब दरोगा समझौते के नाम पर उससे चार लाख रुपये मांग रहा है। महिला ने इस मामले में एसएससपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें, थाना किला क्षेत्र के चौधरी तालाब सुर्खा निवासी स्वर्गीय अनीस अहमद की पत्नी जमीला ने बतायाक कि कुछ समय पहले उसने अपने देवर यासीन व देवरानी मेहरुन्निसा को अपने घर में रख लिया था। उनके देवर व देवरानी की उनके मकान पर नियत खराब हो गई है।
आरोप लगाते हुए बताया कि किला थाना के दरोगा से उन लोगों की अच्छी जान पहचान है। दरोगा से मिलकर पीड़िता के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया। अब दरोगा समझौते का दबाव बना रहा है। 4 लाख रुपए में उनका समझौता कर देगा। 2 जनवरी को उनके बेटे को दरोगा ने बुलाकर थाने में बिठा लिया और धमकी दी कि अगर समझौता नहीं किया तो वह और फर्जी मुकदमे लाद देगा। जमील ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: तालाब में मिला अधिवक्ता का शव, परिवार में मचा कोहराम
