Kannauj Crime: हिस्ट्रीशीटर का खाली कराया मकान… होगा जमींदोज, प्रशासन ने बनाई सूची
कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर का मकान खाली कराया।
कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर का मकान खाली कराया। हिस्ट्रीशीटर का मकान जमींदोज होगा। प्रशासन ने सूची बनाई।
कन्नौज, छिबरामऊ, अमृत विचार। सिपाही की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर मुनुआं यादव के मकान को जमींदोज करने की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने उसका घर खाली करा दिया और घरेलू सामान उसकी खेती के बंटाईदारों के सुपुर्द कर दिया। प्रशासन ने इसकी सूची तैयार की है। वहीं, मुख्य द्वार पर लगी राधा-कृष्ण की प्रतिमा को भी सुरक्षित नीचे उतरवा दिया गया है, जिसे किसी देवस्थान पर रखवा दिया जाएगा।
.jpg)
बुधवार को विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनीधरपुर नगरिया गांव पहुंचे नायब तहसीलदार भरत कुमार मौर्य, छिबरामऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह, सौरिख थानाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, विशुनगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने पुलिस व पीएसी बल की मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटर मुनुआं यादव के मुख्य द्वार पर लगी राधा-कृष्ण की प्रतिमा को नीचे उतरवा दिया।
इसके बाद मकान को खोलकर उसमें रखे गृहस्थी के सामान की सूची तैयार की गई। गवाह के तौर पर मुनुआं के खेत बंटाई पर लिए साझीदारों को बुलाया गया और घरेलू गृहस्थी का सामान उन्हीं के सुपुर्द कर दिया गया। प्रशासन ने पूरे मकान को खाली करा दिया। करीब तीन घंटे तक कार्रवाई चली, जिसमें घरेलू सामान को ट्रैक्टर पर लोड कर भेजा गया।
नायब तहसीलदार ने बताया कि इससे पहले राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत घर खाली करने के लिए हिस्ट्रीशीटर को नोटिस दिया गया था, लेकिन उसने घर खाली नहीं किया। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत घर खाली कराया गया।
हिस्ट्रीशीटर के घर में नहीं मिले नकदी-गहने!
हिस्ट्रीशीटर मुनुआं यादव के घर में प्रशासन को घरेलू सामान के अलावा कोई भी नगदी व गहने नहीं मिले हैं। ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रशासन ने घर में रखी अलमारी व बक्से खुलवाए, लेकिन रुपये व आभूषण नहीं निकले। लोगों में चर्चा है कि इतने बड़े हिस्ट्रीशीटर अपराधी के घर में नकदी व जेवरात नहीं होना संदेह प्रकट करता है। घटना के बाद से उसके मकान पर लगातार पुलिस का पहरा रहा और कोई भी बाहरी अंदर नहीं गया तो नकदी व गहने कहां चले गए! यह एक बड़ा सवाल है। इस बारे में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
ये भी पढ़ें- Etawah News: ब्रेक डांस झूले की एक ट्रॉली टूटी, युवक घायल, SDM बोले- जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी
