हरदोई: बीएसए 1178 स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानें वजह
हरदोई। एक बार नहीं बल्कि कई-कई बार के बाद भी यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा फीडिंग करने में लापरवाही सिर चढ़ कर बोलने लगी। इसे ले कर सख्त हुए बीएसए विजय प्रताप सिंह ने 1178 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे पांच दिन के अंदर जवाब तलब किया है। हालांकि इससे पहले भी सैकड़ों स्कूलों को नोटिस जारी की जा चुकी है, लेकिन फिर उसका कोई असर होता नहीं दिखाई दिया।
बीएसए ने 626 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और संविलियन स्कूलों डाटा फीडिंग में लापरवाह माना है। इसी तरह से 552 मान्यता प्राप्त,मदरसा और निजी स्कूल भी शामिल हैं। उन्होंने बताया है कि सरकार ने यू-डायस प्लस 2023-24 के डाटा स्कूल प्रोफाइल एंड फैसिलिटि माड्यूल टीचर माड्यूल स्टूडेंट में फीडिंग करने का आदेश दिया था।
इसे समय से पूरा करने के लिए एक बार नहीं बल्कि कई-कई बार कहा गया, लेकिन फिर भी उसका कोई असर नहीं हुआ। बीएसए ने लापरवाह स्कूलों के ज़िम्मेदारों से पांच दिन में अपना जवाब देने को कहा है। उन्होंने मान्यता प्राप्त स्कूलों के बारे में कहा कि अगर उन्होंने डाटा फीडिंग में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तो मान्यता रद्द कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति
