बरेली: औद्योगिक हब बनाने के लिए पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह(फाइल फोटो)
बरेली, अमृत विचार: पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बरेली की बेशकीमती जमीन पर औद्योगिक हब बनाकर रोजगार के अवसर सृजन करने की मांग की है। पशुधन मंत्री ने पूर्व चेयरमैन आशीष अग्रवाल के भेजे गए पत्र का हवाला देते हुए सीएम को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: नए साल में 200 से ज्यादा संपत्तियां होंगी कुर्क, कइयों को भेजा नोटिस...टैक्स नहीं किया जमा
