अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक और सीओ ट्रैफिक तैनात, येलो जोन प्रभारी भी नियुक्त

अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक और सीओ ट्रैफिक तैनात, येलो जोन प्रभारी भी नियुक्त

अयोध्या/अमृत विचार। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद करने की कवायद शुरू हो गई है। एसएसपी ने यातायात शाखा में एक और सीओ की तैनाती की है,जबकि येलो जोन में ने नया प्रभारी नियुक्त किया है तथा उपनिरीक्षकों की स्थानीय अभिसूचना में भी तैनाती की है। वहीं गैर जनपद से तबादला होकर आए डिप्टी एसपी की भी तैनाती की गई है।

एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी आशीष राय के मुताबिक नव सृजित सीओ येलो जोन का के पद पर बीकापुर सर्किल का प्रभार देख रहे डॉ राजेश तिवारी को नियुक्त किया है। सीओ यातायात प्रथम का अतिरिक्त प्रभार देख रहे संदीप कुमार सिंह को हाईवे पर साकेत पुल अयोध्या से लेकर रौनाही टोल तक यातायात व्यवस्था की निगरानी का को सुचार रूप से करेंगे लागू करेंगें। 

वहीं गैर जनपद से तबादला होकर आए डिप्टी एसपी सुरेंद्र सिंह को सीओ बीकापुर और शरद चंद्र शर्मा व महेंद्र शुक्ला को सीओ राम जन्मभूमि परिसर तथा डिप्टी एसपी नरेश को सीओ यूपी 112 बनाया है। जबकि निरीक्षक राकेश कुमार राय को प्रभारी येलो जोन बनाया है। 

स्थानीय अभिसूचना में उपनिरीक्षक दया शंकर सिंह, गोविंद अग्रवाल, सुरेंद्र पाल, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, यातायात में उपनिरीक्षक शमशाद खान, अशोक कुमार पांडेय,लाल बहादुर यादव, रमेश सिंह, अवध बिहारी, ललक्ष्मण कुमार शुक्ला, राम शंकर वर्मा, जोखन यादव, धर्मनाथ यादव, जैनुल अहमद, रामजन्मभूमि सुरक्षा में उपनिरीक्षक लाल गोविंद शुक्ला, कैलाश प्रताप सिंह, किशोर राम, इंद्र कुमार शर्मा, दिनेश कुमार द्विवेदी को तैनात किया है।  

उधर उपनिरीक्षक आजाद कुमार यादव,मनोज कुमार,राम नरेश व चंद्रभान को कोतवाली अयोध्या,अशोक कुमार पांडेय,अरविंद कुमार,नरेश कुमार को थाना आरजेबी तथा अवधेश कुमार सिंह को थाना मवई पर तैनाती दी है।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार, ISI कथित ट्विटर आईडी से की पोस्ट