PWD नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश अयोध्या क्षेत्र व जनपद अयोध्या की कार्यकारिणी का हुआ गठन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। आज गुरुवार को पीडब्लूडी नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश अयोध्या क्षेत्र व जनपद अयोध्या की कार्यकारिणी गठित हुई। जिसमें जगदीश कश्यप को क्षेत्रीय अध्यक्ष व अवधेश प्रताप यादव को क्षेत्रीय मंत्री चुना गया व जनपद अध्यक्ष जगदीश कश्यप व जनपद मंत्री अवधेश प्रताप यादव को दोबारा जनपद का दायित्व संभालने का अवसर मिला। 

इस दौरान सभी ने प्रांतीय अध्यक्ष और प्रांतीय महामंत्री का आभार प्रकट किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि हम सभी को एक बार फिर से मौका दिया गया है। हम अपने दायित्व का पूर्णयता रूप से निर्वहन करेंगे और अपने संगठन को चलाने के लिए उनके निर्देश पर हमेशा खरा उतरने का काम करते रहेंगे।

संगठन में शामिल लोगों ने कहा कि अपने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने अध्यक्ष, मंत्री और कार्यकारिणी के साथ मिल करके इस संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। 

इस मौके पर संरक्षक जगदीश प्रसाद तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार साहू, उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, क्षेत्रीय उप मंत्री ओम प्रकाश यादव, संयुक्त मंत्री मंसाराम, संयुक्त मंत्री रामराज मौर्य, संयुक्त मंत्री अजय कुमार, संयुक्त मंत्री अमित कुमार वर्मा, संगठन मंत्री अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार संगठन मंत्री, कार्यालय सचिव देवी सहाय पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अनुज कुमार, ऑडिटर प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रचार मंत्री रामपाल, शिव मूरत प्रचार मंत्री प्रचार मंत्री एवं निर्वाचित घोषित हुए सभी पदाधिकारी को मिठाई माला पहनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: अधिवक्ताओं और वादकारियों को सौगात, मल्टीलेवल पार्किंग का डीएम के किया उद्घाटन

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'