मुरादाबाद : टॉस्क पूरा करने के चक्कर में एलएलबी के छात्र ने गंवाए 2.25 लाख रुपये, धनराशि वापस पाने को पुलिस से लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। ऑनलाइन टॉस्क पूरा करने के चक्कर में युवक ने अपनी कमाई के 2.25 लाख रुपये गवां दिए हैं और अब यह धनराशि वापस पाने के लिए वह पुलिस से गुहार लगा रहा है। मामला कटघर में डबल फाटक दस सरांय गली-2 के रहने वाले प्रशांत वर्मा पुत्र अखिलेश चंद्र वर्मा का हैं। प्रशांत वर्मा एलएलबी के छात्र हैं। वह स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग से रुपये कमाते हैं, जबकि पिता अखिलेश चंद्र वर्मा घरेलू गैस सिलेंडर डिलवरी का काम करते हैं। प्रशांत के बड़े भाई पारस वर्मा ज्वैलरी की दुकान चलाते हैं।

पीड़ित ने इस मामले में टेलीग्राम लिंक पर बात करने वाले दो लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। इनमें रतना कुमार और सारिका त्रिपाठी नामजद हुए हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उनके व्हाट्सएप पर ऑनलाइन वर्क के लिए मैसेज आया था। इसके बाद टेलीग्राम लिंक पर सारिका त्रिपाठी नाम की एक युवती से उनकी बात हुई थी। उसने समझाते हुए कहा था कि एक दिन 25 टॉस्क होते हैं। इनमें पांच टॉस्क में रुपये खर्च करने होंगे, जबकि अन्य 20 टॉस्क निशुल्क होंगे।

प्रशांत वर्मा ने बताया कि इस युवती ने उनसे यह भी कहा कि जो पांच टॉस्क पेड वाले हैं, उनको खेलने के बाद आपके रुपये वापस बैंक खाते में भेज दिए जाते हैं। युवती के साथ ही टेलीग्राम लिंक पर रतना कुमार नाम के व्यक्ति से बात होने लगी थी। इस रतना कुमार ने प्रशांत से कहा कि आप सारिका त्रिपाठी के पेड टॉस्क की धनराशि 2,000 रुपये भेजिए। इसके बाद प्रशांत वर्मा ने यह धनराशि संबंधित लिंक के माध्यम से अपने खाते से ट्रांसफर कर दी। फिर उन्हें 19,200 और तीसरी बार में 66,000 रुपये ट्रांसफर करने पड़े।

प्रशांत वर्मा ने बताया कि इतनी धनराशि भेजने के बाद भी सारिका त्रिपाठी व रतना कुमार ने कहा कि आप टॉस्क पूरा करिए और इसके लिए एकसाथ 1.38 लाख रुपये ट्रांसफर करिए। प्रशांत ने यह रुपये भी उन्हें ट्रांसफर कर दिए थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इस तरह उन्होंने कुल 2,25,200 रुपये ट्रांसफर कर दिए थे लेकिन, अपरिचित युवक-युवती लगातार उनसे रुपये की मांग करते जा रहे थे। प्रशांत ने कटघर थानाध्यक्ष से ट्रांसफर हुई धनराशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है। इस मामले में कटघर थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने बताया कि प्रशांत के मामले में दो नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। अब संबंधित आरोपियों की तलाश और शिनाख्त के लिए पुलिस टीम भेजी जा रही है।

मधुरई, भिंड व उड़ीसा स्थित बैंक खातों में ट्रांसफर हुए रुपये
प्रशांत वर्मा ने बताया कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी की घटना 19 अक्टूबर 2023 को हुई थी। इस मामले में उन्होंने तुरंत पुलिस लाइन जाकर साइबर क्राइम सेल में सूचना दी थी। जिस पर तीनों संबंधित बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि उनके रुपये तीन खातों में ट्रांसफर हुए थे। साइबर क्राइम सेल की जानकारी में पता चला था कि तीनों बैंक खातों में एक मधुरई (तमिलनाडु) स्थित बैंक का एवं दूसरा खाता भिंड (मध्य प्रदेश) और तीसरा बैंक खाता उड़ीसा में स्थित बैंक शाखा का है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : लंबी दूरी की ट्रेनों के देर से चलने का सिलसिला जारी, यात्रियों को झेलनी पड़ रही ठंड की मार

 

संबंधित समाचार