रायबरेली के नए कप्तान बने अभिषेक अग्रवाल, सख्त तेवर के लिए हैं मशहूर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली। शासन ने देर रात रायबरेली के पुलिस अधीक्षक रहे आलोक प्रियदर्शी का तबादला करते हुए बदायू का एसपी बनाया है, वही सिद्धार्थनगर में एसपी रहे अभिषेक अग्रवाल को अब जनपद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक अग्रवाल सिद्धार्थनगर से पहले ललितपुर में एसपी, प्रयागराज में एएसपी रह चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभिषेक की गिनती तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में मानी जाती है। पूर्व जनपदों में तैनाती के दौरान एसपी अभिषेक ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिसको लेकर आज भी उन जिलों में चर्चा होती है। शांत स्वभाव के एसपी अभिषेक  कानून के लिहाज बेहद कठोर है उन्हें किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं है।

रायबरेली के नवागत एसपी अभिषेक अग्रवाल 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूलतः रायगढ़ छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। सबसे पहले उन्हें प्रयागराज पुलिस कमि‍श्नरेट में जिम्मेदारी सौंपी गई इसके बाद 12 मार्च 2023 को ललितपुर में एसपी का चार्ज मिला।

इस दौरान जिले के हाई प्रोफाइल कपड़ा व्यापारी सचिन जैन के पुत्र के अपहरण और लूट का प्रयास करने वाले तीनों नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार करवाया। यह मामला प्रदेश में हाईलाइट हुआ था। इसके बाद 31 जुलाई 2023 को उनका स्थानांतर सिद्धार्थनगर किया गया। वहां से पांच माह बाद अब रायबरेली जनपद की कमान मिली है। एसपी डीजी कमेंडेशन डिस्क सिल्वर का पुरस्कार भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: योगी सरकार ने किए 18 IPS अफसरों के तबादले, अभिषेक कुमार अग्रवाल बने रायबरेली के नए कप्तान, देखें लिस्ट

 

संबंधित समाचार