फिरोजाबाद एसएसपी आशीष तिवारी का हुआ तबादला, सौरभ दीक्षित बने नए कप्तान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फिरोजाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से तबादला एक्सप्रेस फिर से चली है और इस तबादला एक्सप्रेस में 18 आईपीएस ऑफिसर ट्रांसफर किए गए हैं । इस तबादला सूची में फिरोजाबाद के वर्तमान पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का भी तबादला किया गया है।

आशीष तिवारी के स्थान पर कासगंज में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाद 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी सौरभ दीक्षित को कासगंज जनपद से हटाकर फिरोजाबाद का कप्तान बनाया गया है। सौरभ दीक्षित इससे पहले प्रयागराज में डीसीपी के पद पर तैनात थे। 

14 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक कासगंज के तौर पर कासगंज की कमान मिली थी। उनकी स्वच्छ छवि और बेहतर कार्यशैली को देखते हुए अब उन्हें फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती मिली है। 2019 में सौरभ दीक्षित आगरा जनपद में हरी पर्वत के अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी तैनात रहे।

यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: योगी सरकार ने किए 18 IPS अफसरों के तबादले, अभिषेक कुमार अग्रवाल बने रायबरेली के नए कप्तान, देखें लिस्ट




संबंधित समाचार