Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन बच्चों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बकरियां चराने के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आने से कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

 उसने बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले के मीर अली तहसील में बुधवार को यह घटना घटी। पुलिस के मुताबिक खजोरी इलाके में ये तीनों चरवाहे बच्चे मैदान में बकरियां चरा रहे थे, उसी दौरान एक बच्चा बारूदी सुरंग पर चला गया। 

ये बच्चे अक्सर अपने परिवार की बकरियों को चराने के लिए इस मैदान में लाया करते थे। वे पांच से 15 साल तक के थे। उसने बताया कि उनके शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में ले जाये गये। उसके मुताबिक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ये भी पढ़ें:- इंडोनेशिया में दो ट्रेनों की भिड़ंत, कई डिब्बे पलटे...चार की मौत

संबंधित समाचार