हरदोई: प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिले के 10 फार्मासिस्टों की लगाई गई ड्यूटी, यह रहे नाम...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। श्रीराम मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिले में तैनात 10 फार्मासिस्ट ड्यूटी करेंगे। निदेशक पैरामेडिकल ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को चिट्ठी भेजी है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 15 जनवरी से 15 फरवरी तक डाक्टरों की टीम तैनात रहेगी। जिसमें हरदोई की सीएचसी पर तैनात 10 फार्मासिस्टों की वहां ड्यूटी लगाई गई है।

निदेशक पैरामेडिकल ने महानिदेशक को जो चिट्ठी भेजी है, उसमें मल्लावां सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट राम सिंह, अहिरोरी सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट देवेन्द्र सिंह, बिलग्राम सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट सत्येन्द्र कुमार, हरियावां सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट राकेश कुमार, बावन सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट रामनारायण तिवारी, टड़ियावां सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट राम जीवन, सण्डीला सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट संजय सिंह व जितेंद्र कुमार, शाहाबाद सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट वीरेंद्र धर द्विवेदी और सुरसा सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट देवेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: अफसरों की चौखट से तो हट गए गलत संकेतक, इन मार्गों पर लगे 'आब्जेक्ट हेजार्ड' पर कब जाएगा विभाग का ध्यान?

संबंधित समाचार