कन्नौज: बाइकर्स लुटेरों ने सर्राफा कारोबारी को लूटा, विरोध करने पर गोली मारकर की हत्या
कन्नौज। बाइक सवार लुटेरों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी को लूट लिया और विरोध करने पर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल सर्राफा कारोबारी को कानपुर रेफर किया गया है। जहाँ उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर लुटेरों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है।
शुक्रवार की देर शाम लगभग छह बजे के करीब समधन के मोहल्ला दारा सराय निवासी अयाज मलिकपुर स्थित सर्राफा की दुकान बंदकर घर लौट रहे थे। राजकीय इंटर कॉलेज के निकट पीछे से आ रहे बाइक सवार लुटेरों ने रोक लिया और असलहे के बल पर जेवरात भरा झोला छीन लिया।
अयाज ने विरोध किया तो एक लुटेरे ने फायर कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। बाइक सवार लुटेरे व्यापारी का सामान से भरा झोला लेकर फरार हो गए। व्यापारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घायल व्यापारी को उपचार के लिए नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। जहाँ व्यापारी की मौत हो गई। समधन चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एसपी अमित कुमार आनंद ने घटना की पुष्टि की। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। लुटेरों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बीपीएड डिग्री प्राइमरी स्कूल में नियुक्ति के लिए उपयुक्त नहीं: हाईकोर्ट
