मेरठ: किसान ने एसडीएम कार्यालय के बाहर खुद को लगाई आग, मचा हड़कंप
मेरठ। मेरठ के मवाना में एक किसान ने एसडीएम ऑफिस के कैंपस में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। किसान के आग लगाने के बाद वहां हड़कंप मच गया। लोग कंबल और पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े। वहीं एसडीएम भी केबिन से निकल कर आग बुझाने में जुट गए।
हालांकि इस दौरान 15-20 मिनट तक किसान जगवीर जलता रहा। लोगों ने जब तक आग बुझाई तब तक किसान बुरी तरह से झुलस चुका था। जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दरअसल जगवीर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। उसने दफ्तर में अंदर जाकर एसडीएम को अपनी शिकायत दी। जिसमें लिखा कि उसकी जमीन को वन विभाग ने अपनी बताकर गलत तरीके से जोत दिया है। जिस कारण उसे काफी बड़ा नुकसान हुआ कई बार समझाने पर भी वन विभाग उसकी जमीन छीनना चाहता है।
शिकायत देकर जगवीर जैसे ही एसडीएम के दफ्तर से बाहर निकला उसने खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। जिसके बाद जलते हुए किसान को देखकर वहां खड़े लोग फौरन उसकी तरफ दौड़े। किसान पर कंबल डाला और पानी डालकर आग बुझाई। फौरन मवाना एसडीएम भी दफ्तर से बाहर निकले। घायल किसान को तुरंत सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं उसके परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी।
ये भी पढे़ं- जयंत चौधरी मेरठ से लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद, सात जनवरी को युवा संसद को करेंगे संबोधित
