रामनगरी पहुंची पहली कमर्शियल फ्लाइट से अयोध्या पहुंचे नृपेंद्र मिश्र व महेंद्र पांडे, महार्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का नजारा देख...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। इंडिगो की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट शनिवार को दिल्ली से अयोध्या पहुंची। इस मौके पर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर दिल्ली से आए यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और यूको बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को पुष्प और गिफ्ट देकर स्वागत किया।

इंडिगो की फ्लाइट से ही राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र व केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे भी पहुंचे। इस मौके पर एयरपोर्ट पर पहुंचकर यात्री काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे थे। बताया जा रहा है कि 1. 15 मिनट पर इंडिगो की यह फ्लाइट पहुंची थी।

इसके बाद 2:00 बजे अयोध्या एयरपोर्ट से ये फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हो गई। इस फ्लाइट से अयोध्या के यात्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर सभी ने पीएम मोदी व सीएम योगी की जमकर तारीफ की। बता दें कि 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का अयोध्या जाकर उद्घाटन किया था। 

यह भी पढ़ें: रायबरेली: संपूर्ण समाधान दिवस बना मजाक!, डीएम ने सवा घंटे में निपटा दी सुनवाई, मैडम के जाते ही अधिकारी भी हुए गायब!

संबंधित समाचार