लखीमपुर-खीरी: छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन में आ रही तकनीकी खामी, छात्र परेशान
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचारः जनपद में पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समय अवधि बढ़ाई गई है, लेकिन सर्वर की तकनीकी खामी के कारण छात्र-छात्राएं पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं। जो छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं, तो उनके आवेदनों की जांच पूरी कर उन्हें समाज कल्याण विभाग के पास कॉलेज द्वारा फॉरवर्ड करने की गति धीमी बनी हुई है। 46212 छात्रों के पंजीकरण के सापेक्ष कॉलेजों द्वारा अभी तक 7152 आवेदनों की जांच पूरी करके फॉरवर्ड किया गया है।
बता दें कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा नौ एवं 10) के छात्र-छात्राएं आठ से 14 जनवरी 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि वांछित संलग्नकांें सहित हार्डकॉपी अपने कालेज में 18 जनवरी 2024 तक जमा करनी होगी। इसी तरह दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11 से स्नातक तक) के लिए छात्र-छात्राएं 10 जनवरी 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बताते चलें कि छात्रवृत्ति का पोर्टल दिसंबर में भी तकनीकी रूप से गड़बड़ी का शिकार रहा था, जिससे कई दिनों तक छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे। इस मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा भी निदेशालय को पत्र लिखकर तकनीकी समस्या से अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद निदेशालय ने छात्रों को मौका देते हुए समय अवधि बढ़ाई है, जिससे सभी पात्र छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन कर सकें।
हालांकि पोर्टल के सर्वर में तकनीकी दिक्कतें बनी हुई हैं, जिससे पंजीकरण करा चुके छात्रों के आवेदन शैक्षिक संस्थाओं द्वारा फॉरवर्ड नहीं हो पा रहे हैं। दशमोत्तर कक्षाओं के लिए 28 दिसंबर 2023 तक 25893 पंजीकरण कराए जा चुके हैं, जिसके सापेक्ष कालेज स्तर पर जांच पूरी कर 1891 आवेदनों को ही जिला समाज कल्याण अधिकारी के पास फॉरवर्ड किया जा सका है।
इसी तरह पूर्वदशम कक्षाओं के लिए 20319 पंजीकरण कराए जा चुके हैं, जिसके सापेक्ष कालेजों द्वारा 5291 आवेदनों की जांच पूरी कर उन्हें फॉरवर्ड किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु कुमार के मुताबिक सर्वर पर लोड अधिक होने के कारण कभी कभार पोर्टल पर दिक्कतें आती हैं। इसलिए छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करने के लिए समय अवधि बढ़ाई गई है। कालेज प्रबंधन को आवेदनों की शीघ्र जांच कर उन्हें फॉरवर्ड करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर- खीरी: भीरा पुलिस ने 10 बाइकों के साथ अंतर्जनपदीय चोरों का गिरोह पकड़ा
