माघ मेले में साधु-संतों को नहीं होनी चाहिये कोई असुविधा: एके शर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। महाकुंभ की तर्ज पर माघ मेले में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने शाम को नगर विकास मंत्री एके शर्मा संगमनगरी पहुंचे। सर्किट हाऊस से सीधे वह मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला एवं आगामी महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होने मकर संक्रान्ति सहित अन्य स्नान पर्वों हेतु की गयी तैयारियों के सम्बंध में अधिकारियों से जानकारी ली।

माघ मेले को सकुशल, सुरक्षित एवं स्वच्छ ढंग से कराये जाने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, स्नानार्थिंयों, कल्पवासियों, साधु-महात्माओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था हो। घाटों पर विशेष व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे, जिससे कि स्नानार्थिंयों को स्नान करने में कोई असुविधा न हो।

Untitled-34 copy

मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंत्री को तैयारियों के बारे में जानकारी दी। मेलाधिकारी ने मेले के प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियों की जानकारी, क्षेत्रफल, सेक्टरों की संख्या, घाटों की संख्या व लम्बाई, अनुमानित कल्पवासियों की संख्या, प्रमुख स्नान पर्वों पर आने वाले अनुमानित श्रद्धालुओं की संख्या, भूमि आवंटन, चिकित्सा केन्द्रों, शौचालयों सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने महाकुम्भ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत इस बार माघ मेले में जो नए अभिनव प्रयोग किए जा रहे के बारे में भी विस्तार से बताया। 

ये होंगी सुविधाएं

माघ मेले में इस बार वाटर लेजर शो, थिमेटिक गेट्स, फ्लोटिंग जेटी, ड्रोन मानीटरिंग, सैनिटेशन ब्लाक, सोलर लाइट, थिमेटिक लाइट्स सहित अन्य नए प्रयोग किए जा रहे है। माघ मेला में पार्किंग व यातायात व्यवस्था भी होगी। जिससे साधु-संतो, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सफाई पर दें विशेष ध्यान

मंत्री ने माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था निरंतर बनाये रखने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घाटों पर विशेष व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे, जिससे कि स्नानार्थिंयों को स्नान करने में कोई असुविधा न होने पाये। उन्होंने गहरें पानी में बैरिकेटिंग लगाये जाने के साथ-साथ गोताखोरों एवं जल पुलिस की भी पर्याप्त मात्रा में तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा। पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में साइनेज लगवाये जाने के निर्देश दिए है। जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले लोगो को मेला में की गयी व्यवस्थाओं के सम्बंध में सही ढंग से जानकारी हो सके। 

Untitled-35 copy

नगर विकास मंत्री ने पाण्टून पुलों एवं नावों का नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने के निर्देश दिया है। मेला क्षेत्र में बनाये गये शौचालयों की नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि माघ मेला 2024 को महाकुम्भ-2025 के रिहर्सल के रूप में लेकर कार्य करें।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: पेंट माई सिटी से चमकेगा शहर, दीवारों पर बनेंगी कलाकृतियां, शासन ने बजट को दी मंजूरी

संबंधित समाचार