भारतीय वायुसेना का बड़ा कारनामा, पहली बार रात के अंधेरे में कारगिल एयरस्ट्रिप पर हरक्यूलिस विमान की कराई सुरक्षित लैंडिंग

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने एक नया और बेहद चुनौतीपूर्ण कारनामा किया है। एयरफोर्स (IAF) ने पहली बार रात के अंधेरे में करगिल की हवाई पट्टी पर C-130J हरक्यूलिस विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। एयरफोर्स के लिए इसे ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है। 

रात के वक्त लैंडिंग का यह वीडियो शेयर करते हुए IAF ने कहा, ‘पहली बार, IAF C-130 J विमान ने हाल ही में करगिल हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग की। रास्ते में इलाके को ढकने का काम करते हुए, इस अभ्यास ने गरुड़ के प्रशिक्षण मिशन को भी पूरा किया। बता दें वायुसेना ने इस सफल कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वायुसेना ने एक ट्वीट में कहा, 'पहली बार वायुसेना के C-130J विमान ने कारगिल हवाई पट्टी पर रात के समय लैंडिंग की है। इस अभ्यास के दौरान टरेन मास्किंग को अंजाम देते हुए गरुड़ कमांडो को भी तैनात किया गया है।' बता दें कि टरेन मास्किंग एक ऐसी सैन्य रणनीति है, जिसमें दुश्मन की रडार से बचने के लिए पहाड़ों और जंगलों जैसी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह सोमवार को दो दिवसीय ब्रिटेन की यात्रा पर होंगे रवाना, ब्रिटिश समकक्ष के साथ करेंगे बैठक

 

 

संबंधित समाचार