गोंडा: आखिरकार जागे अफसर!, मुराइन पुरवा गांव में 76 साल बाद पहुंची बिजली, लाइट देखते ही खुशी से झूम उठे ग्रामीण!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

वर्ष 2017 में हुए विद्युतीकरण के बाद बिजली सप्लाई देना भूल गए थे अफसर 

अमृत विचार ने अपने 27 जुलाई के अंक में प्रमुखता से छापी थी खबर 

गोंडा। कटरा बाजार ब्लॉक के चरेरा गांव के मजरे मुराइन पूरवा में 76 साल बाद आखिरकार बिजली की रोशनी पहुंच गई। शनिवार के शाम को जब गांव में बिजली के बल्ब रोशन हुए तो गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुराइन पुरवा में वर्ष 2017 में विद्युतीकरण कराया गया था। विद्युतीकरण के बाद ग्रामीणों का बिजली बिल भी आने लगा लेकिन बिजली नहीं पहुंच सकी थी‌‌। अमृत विचार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था‌। 

कटरा ब्लाक के ग्राम पंचायत चरेरा का मजरा मुराइनपुरवा में रहने वाले लोग आजादी के बाद से ही बिजली की सुविधा से वंचित थे। तमाम प्रयासों के बाद वर्ष 2017 में इस गांव का विद्युती करण कराया गया तो ग्रामीणों को रोशनी की उम्मीद बंधी थी। दरअसल विद्युतीकरण हुआ तो लोगों ने घरों में वायरिंग कराने के साथ ही बल्ब भी खरीदकर टांग दिया। विभाग के कर्मचारियों ने घरों में मीटर भी लगा दिया और लोगों को कनेक्शन भी दे दिया, लेकिन बिजली का सप्लाई शुरू हो इसके पहले ही आई आंधी पानी में बिजली के कई पोल व ट्रांसफार्मर टूटकर धराशायी हो गए और इसी के साथ ग्रामीणों के घरों में उजाला होने की उम्मीद भी धराशायी हो गयी।

लाइन ध्वस्त होने की जानकारी ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अफसरों को दी लेकिन अफसरों को लाइन ठीक कराने की फुर्सत नहीं मिली। अलबत्ता विभाग ने ग्रामीणों को बिजली का बिल भेजना जरूर शुरू कर दिया। अमृत विचार ने अपने 27 जुलाई 23 के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो इस गांव को भूल चुके अफसरों की नींद टूटी और एक बार फिर से गांव में बिजली पहुंचाने की कवायद शुरू हुई। विभाग को लाइन ठीक करने में 6 महीने लग गए। 

Untitled-15 copy

लंबी जद्दोजहद के बाद शनिवार को इस गांव में बिजली पहुंच गयी। शाम को आपूर्ति मिली तो ग्रामीणों के घरों में लगे बल्ब रोशन हो उठे। रोशनी मिली तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बिजली की रोशनी देख बच्चे बूढ़े सब झूम उठे।‌मुराइन पुरवा के नरेंद्र यादव, राजकुमारी, रामनरायन, गंगाजली, हरीराम यादव व धनीराम समेत अन्य ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके भी गांव में कभी बिजली की रोशनी पहुंचेगी, लेकिन आज उनका सपना पूरा हो गया।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: प्राण-प्रतिष्ठा के दिन देशभर में राम रथ यात्रा निकालेगा किन्नर समाज

संबंधित समाचार