अयोध्या: प्राण-प्रतिष्ठा के दिन देशभर में राम रथ यात्रा निकालेगा किन्नर समाज
किन्नर समाज की महामंडलेश्वर ने रामनगरी पहुंच किया दर्शन-पूजन
अयोध्या। रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन किन्नर समाज भी देश भर में उत्सव मनाएगा। जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान के साथ रामरथ यात्रा भी निकाली जाएगी। यह जानकारी रविवार को उज्जैन से अयोध्या पहुंची जूना अखाड़ा किन्नर समाज की महामंडलेश्वर पवित्रानंद गिरी ने दी। इस दौरान उन्होंने रामजन्मभूमि व हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन पूजन भी किया।
उन्होंने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में किन्नर समाज को भी आमंत्रित किया गया है। प्रभु श्रीराम एक बार फिर अयोध्या आ रहे हैं, इसी खुशी में देश भर में रामरथ यात्रा निकाली जाएगी। जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान के साथ रामलीला का मंचन भी होगा। उन्होंने बताया कि यहां हमारे समाज का एक अखाड़ा है, यहां पर प्रतिदिन पूजा-पाठ होता है। जूना अखाड़ा गुजरात से आई भैरवी नंद गिरी ने कहा कि अयोया ही नहीं पूरे देश में दिवाली जैसा आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर में ही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा नहीं होगी बल्कि हर घर में राम विराजेंगे और हर घर में दिवाली मनाई जाएगी।
भक्ति पथ स्थित राजद्वार पार्क होगा और आकर्षक
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या को वैश्विक पर्यटन नगरी बनाने की कवायद में जुटी प्रदेश सरकार नगरी को नया वैभव प्रदान करने की कवायद में जुटी है। विभिन्न पथों का निर्माण ही नहीं कराया गया है बल्कि इनको सजाया और संवारा जा रहा है। सरयू के विभिन्न घाटों को सुसज्जित करने के लिए योजना पर काम चल रहा है। भक्ति पथ पर हनुमानगढ़ी के निकट स्थित राजद्वार पार्क को और आकर्षक बनाने की कवायद शुरू हुई है, जिसके तहत लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से यहां पर सीढ़ी और रैंप का निर्माण कराया जा रहा है।

गौरतलब है कि पूर्व में रामजन्मभूमि दर्शन मार्ग पर हनुमानगढ़ी के निकट टापू पर स्थित राजद्वार पार्क का जीर्णोद्धार कराया गया था। पार्क की रेलिंग आदि का निर्माण कराने के बाद यहां फूल-पौधे लगाए गए थे और स्थानीय लोगों को फिजिकल फिटनेस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कसरत के उपकरण की स्थापना कराई गई थी। रामपथ स्थित शृंगारहाट से रामजन्मभूमि तक बनवाये जा रहे भक्ति पथ पर हनुमानगढ़ी के पास स्थित इस प्राचीन पार्क के साथ जनसुविधाओं का विकास किया जा रहा है। प्रशासन की कोशिश क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की कवायद के साथ रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विश्राम और घूमने-फिरने के लिए स्थान उपलब्ध कराने की है।

राजद्वार पार्क के ऊंचाई पर होने के चलते अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से यहां सीढ़ी और रैंप के निर्माण की योजना बनाई गई थी। जिसपर विकास प्राधिकरण ने एक करोड़ 47 लाख 19 हजार 376 रूपये के बजट से कार्य शुरू कराया है और इसको प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व तैयार कर लिए जाने की तैयारी है। विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अभियंत्रण एवं नियोजन एके राय ने बताया कि अयोध्या के राजद्वार पार्क पर सीढ़ी और रैम्प का निर्माण कराया जा रहा है।
यह भी पढे़ं: बहराइच: डीजे की धुन पर थिरके श्याम भक्त, निकाली भव्य निशान यात्रा
