बहराइच: डीजे की धुन पर थिरके श्याम भक्त, निकाली भव्य निशान यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कैसरगंज, बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज के श्यामबाबा भक्तों की ओर से पौष माह की एकादशी को निशान यात्रा का आयोजन किया गया। निशान यात्रा रविवार को दोपहर 12 बजे  पुरानी सब्जी मंडी से निकल कर गुथिया मोड़ होते हुए हनुमान मंदिर में श्याम जयकारों की धुन में भ्रमण करते हुये समाप्त हुई। 

निशान यात्रा एक तरह की पदयात्रा होती है, जिसमें भक्त अपने हाथों में श्री श्याम ध्वज हाथ में उठाकर श्याम बाबा को चढाने खाटू श्याम जी मंदिर तक आते है। इसी श्री श्याम ध्वज को निशान कहा जाता है। इस यात्रा के अंतर्गत भक्त अपनी श्रद्धा से अपने- अपने घर से भी शुरू करते हैं। ऐसा माना जाता है कि पैदल निशान यात्रा करके श्याम बाबा को निशान चढ़ाने से बाबा शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना को पूर्ण करते हैं।

Untitled-9 copy

इसी मनोकामना से यह पैदल निशान यात्रा शहर में श्याम प्रेमयों की और से निकाली गयी। इस शोभा यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष डीजे की धुन पर श्याम जी के गानों पर नाचते-थिरकते नजर आए। इस शुभ अवसर पर श्याम भंजन सध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमे सभी भक्त श्याम जी के गानों पर झूमते नजर आए। इस अवसर पर पवन सोनी, सुनील रस्तोगी, आदित्य रस्तोगी, राज रस्तोगी, हर्ष रस्तोगी, विष्णु कौशल, प्रकाश सोनी, बालाजी, अरविंद यज्ञसेनी, आयुष्य यज्ञसेनी आदि सैकड़ो महिला पुरुष श्याम प्रेमी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: सीतापुर: नौकरी दिलाने के नाम पर युवक को लगाई ढाई लाख की चपत, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

संबंधित समाचार