Etawah News: लायन सफारी पार्क में नजर आएंगे लेपर्ड, शेरों का दीदार हुआ मंहगा....
इटावा सफारी में अब लेपर्ड भी देखने को मिलेंगे।
इटावा सफारी में आने वाले पर्यटकों को मंगलवार से अब लेपर्ड भी देखने को मिलेंगे। वहीं दूसरी ओर सफारी में टिकट के रेट में भी बदलाव किया गया है।
इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी पार्क में आने वाली पर्यटकों के लिए 2024 में अच्छी खबर यह है कि पर्यटकों को लेपर्ड के दीदार भी कराए जाएंगे। मंगलवार से सफारी आने वाले पर्यटकों को अन्य जीवों के साथ ही लेपर्ड सफारी भी घुमाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर सफारी में टिकट के रेट में भी बदलाव किया गया है। जहां अभी तक सफारी भ्रमण के लिए एक आदमी को कुल 200 रुपये का टिकट मिलता था तो वहीं अब 250 रुपये का टिकट लेना होगा।
लेपर्ड सफारी काफी पहले से बनकर तैयार हो गई थी लेकिन अभी तक इसे पर्यटकों के लिए खोला नहीं गया था। अब नई व्यवस्था के तहत 9 जनवरी मंगलवार को लेपर्ड सफारी भी पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी और पर्यटकों को लेपर्ड के दीदार कराए जाने लगेंगे।

पर्यटक काफी समय से लेपर्ड का दीदार करने की इच्छुक थे और अब उनकी यह इच्छा पूरी होगी। सफारी के डायरेक्टर अनिल पटेल ने बताया है कि मंगलवार से सफारी में लेपर्ड के दीदार पर्यटकों को कराए जाएंगे। अब भारतीय पर्यटक को 250 रुपये खर्च करने पड़ेंगे जबकि अभी तक यह टिकट 200 रुपये का था।
विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट की दरें अधिक हैं। नॉन एसी वाहन से विदेशी पर्यटकों को 625 रुपये जबकि पर्सनल वाहन करने के लिए विदेशी पर्यटकों को 1250 रुपये खर्च करना पड़ेगा।
विवरण प्रवेश/भ्रमण षुल्क (रूपये में)
नॉन ए.सी. वाहन ए.सी. वाहन
भारतीय पर्यटक
अ. व्यस्क 250.00 375.00
ब. अव्यस्क
1. 6 से 12 वर्ष के आयु 65.00 125.00
2. 6 वर्ष से कम आयु निःशुल्क निःशुल्क
विदेशी पर्यटक
अ. व्यस्क 625.00 1250.00
ब. अव्यस्क
1. 6 से 12 वर्ष के आयु 500.00 1000.00
2. 6 वर्ष से कम आयु निःशुल्क निःशुल्क
