Kanpur: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताकर रचाई शादी, बुलाए फर्जी रिश्तेदार, 2 साल बाद खुले कई दिलचस्प राज.. अब प्रेमी से होगी पूछताछ...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में लुटेरी दुल्हन शिवांगी सिसौदिया के प्रेमी को विवेचना में शामिल किया गया है।

कानपुर में खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताकर सिपाही से शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन सविता उर्फ शिवांगी सिसौदिया के प्रेमी सोनू को नजीराबाद पुलिस ने अपनी विवेचना में शामिल कर लिया है।

कानपुर, अमृत विचार। खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताकर सिपाही से शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन सविता उर्फ शिवांगी सिसौदिया के प्रेमी सोनू को नजीराबाद पुलिस ने अपनी विवेचना में शामिल कर लिया है। साक्ष्य संकलन कर चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

झांसी निवासी सविता उर्फ शिवांगी सिसौदिया ने वर्ष 2021 में फजलगंज थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र से शादी की थी। सविता ने खुद को इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर बताया था। शादी के दौरान सविता ने कई झूठ बोले। वह पहले से विवाहित थी। उसके बच्चे भी थे। जितेंद्र संग शादी में बुलाये गए रिश्तेदार फर्जी थे। 

वह इनकम टैक्स में नौकरी भी नहीं करती थी। शादी में कार दिलाने के बहाने सविता ने जितेंद्र से 6.21 लाख की ठगी की थी। बीती 12 सितंबर 2023 को घर में सविता के साथ उसके प्रेमी सोनू को पाकर जितेंद्र को सच्चाई बता चली।

जिसपर जितेंद्र ने सविता के खिलाफ नजीराबाद थाने में धोखाधड़ी संबंधी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस संबंध में थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार विवेचना के क्रम में उसके प्रेमी सोनू का नाम भी शामिल किया गया है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Banda: सर्राफा और कॉस्मेटिक की दुकानों में सेंधमारी, लाखों का नकदी जेवर चोरी.. दुकानदारों के उड़े होश...

संबंधित समाचार