Banda: सर्राफा और कॉस्मेटिक की दुकानों में सेंधमारी, लाखों का नकदी जेवर चोरी.. दुकानदारों के उड़े होश...
बांदा में कुछ बदमाशों ने दो दुकानों से लाखों का नकदी व जेवर चोरी कर लिया है।
बांदा में बदमाशों ने सेंध लगाकर दो दुकानों से चार लाख 60 हजार नगद और 21 लाख का माल पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर दुकानदारों के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
बांदा, अमृत विचार। बदमाशो ने सेंध लगाकर सर्राफा सहित दो दुकानों से चार लाख 60 हजार नगद और 21 लाख का माल पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर दुकानदारों के होश उड़ गए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी अमित सोनी खुरहंड स्टेशन में राजेश द्विवेदी के मकान में सर्राफा की दुकान खोले हैं। वहीं बगल में माही कॉस्मेटिक की दुकान है। देर रात चोरों ने माया पत्नी प्रमोद गुप्ता की माही कॉस्मेटिक की शटर का ताला तोड़कर उसमें रखे 50 हजार नगद और लगभग 1.5 लाख का सामान पार कर दिया।

उसके बाद चोरों ने अंदर से ही सर्राफा की दुकान में सेंधमारी की और दुकान में रखी तिजोरी तोड़कर उसमें रखे 4 लाख दस हजार रूपये नगद, 120 ग्राम सोना और 15 किलो चांदी ले गए। सुबह जानकारी होने पर दुकानदारों के होश उड़ गए। सुबह राहगीरों ने देखा तो शटर का ताला खुला हुआ था।
लोगों ने जानकारी अमित और माया को दी यह सुनकर उनके होश फाख्ता हो गए। सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी सहित फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
