Kanpur Accident: टोल प्लाजा पर डिवाइडर से कार अनियंत्रित होकर टकराई... आग लगने से दो लोग घायल, घने कोहरे के चलते हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में कार डिवाइडर से कार अनियंत्रित होकर टकरा गई।

कानपुर के शिवराजपुर थानाक्षेत्र के टोल प्लाजा के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार दो लोग घायल हो गए।

कानपुर, अमृत विचार। घने कोहरे के चलते सोमवार सुबह दरिया निवादा टोल प्लाजा के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर में टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। टोल पर मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाकर कार में सवार फंसे दो लोगों को बाहर निकाला। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उनको इलाज के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

हालसी रोड यूको बैंक के जोनल ऑफिस में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत अंचल गुप्ता पुत्री रमा शंकर व उसका भाई निखिल गुप्ता अपने माता-पिता के साथ कन्नौज के तिर्वा जा रहे थे। जैसे ही वह दरिया निवादा टोल प्लाजा के पास पहुंचे ही थे, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार उनकी कंक्रीट के डिवाइडर में घने कोहरे के कारण टकरा गई।

Accident News (3)

हादसे के बाद कार में आग लग गई। जिसमें कार में आगे बैठे अंचल गुप्ता व उसका भाई निखिल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दोनों घायलों का कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- UP: विशेष प्रजाति का उल्लू अचानक एक घर में पहुंचा, बच्चे, बूढ़े, जवान से लेकर देखने वालों की लगी भीड़, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार