Good News: कानपुर के चमड़ा कारोबारियों के लिए खास खबर… जर्मनी से शहर को 25 हजार बेल्टों का मिला ऑर्डर
जर्मनी से कानपुर को 25 हजारों बेल्टों का ऑर्डर मिला।
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे आत्मनिर्भर भारत उत्सव में शहर के चमड़ा करोबारियों को करोड़ो रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इनमें जर्मनी, फ्रांस व खाड़ी देशों से जुड़े ऑर्डर शामिल हैं।
कानपुर, अमृत विचार। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे आत्मनिर्भर भारत उत्सव में शहर के चमड़ा करोबारियों को करोड़ो रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इनमें जर्मनी, फ्रांस व खाड़ी देशों से जुड़े ऑर्डर शामिल हैं। शहर के एक कारोबारी को जर्मनी से 25 हजार हाथ से बनी बेल्टों का ऑर्डर मिला है।
दिल्ली में आत्मनिर्भर भारत उत्सव में शहर के चमड़ा कारोबारी भी शामिल हुए हैं। कारोबारियों ने जानकारी दी कि 3 से 10 तक चलने वाले इस उत्सव में अब तक करोड़ो रुपये के सालाना ऑर्डर कारोबारियों को मिल चुके हैं। इंडियन लेदर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. जफर नफीस व मोहम्मद जुबैर ने बताया कि कारोबारियों को जो ऑर्डर मिले हैं उन्हें पूरे साल कई चरणों में सप्लाई करना है।
उत्सव में मिले ऑर्डर में सभी सामान हाथ से बना हुआ जाएगा। कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजार में हाथ से बने चमड़े के उत्पादों को काफी पसंद किया जाता है। यूरोपियन बाजारों से आए कंपनी के प्रतिनिधियों ने राजस्थान व केरल की डिजाइन की मांग अधिक की है। बेल्ट के बड़े ऑर्डर की वजह भी उत्पाद में हाथ से बनी राजस्थानी डिजाइन है।
ये भी पढ़ें- UP: विशेष प्रजाति का उल्लू अचानक एक घर में पहुंचा, बच्चे, बूढ़े, जवान से लेकर देखने वालों की लगी भीड़, देखें- VIDEO
