Etawah News: लॉयन सफारी पार्क में अब तेंदुआ का पर्यटक कर सकेंगे दीदार… लंबे समय का इंतजार हुआ खत्म
इटावा के लॉयन सफारी पार्क में अब तेंदुआ का कर सकेंगे दीदार।
इटावा के लॉयन सफारी पार्क में लंबे समय का इंतजार खत्म हो गया है। इटावा सफारी पार्क में आने वाले पर्यटक अब तेंदुआ का दीदार कर सकेंगे।
इटावा, अमृत विचार। लंबे समय का इंतजार मंगलवार को खत्म हो गया। इटावा सफारी पार्क में आने वाले पर्यटक अब तेंदुआ का दीदार कर सकेंगे। मंगलवार से लेपर्ड सफारी में रखे गये तेंदुओं को आमजन हेतु खोला गया। इटावा सफारी पार्क में तेंदुआ दीदार का शुभारंभ किया गया। सफारी पार्क के भ्रमण पर आये पर्यटकों में काफी उत्सुकता देखने को मिली है।

इस दौरान भ्रमण करने आये पर्यटकों ने सफारी पार्क के इस पहल की सराहना व्यक्त की। इस मौके पर सफारी पार्क के क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, बायोलॉजिस्ट बीएन सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें- Etawah Double Murder: मां-बाप की बेटे ने फावड़े से काटकर की नृशंस हत्या, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार
