Kanpur News: बारिश में भी डटे रहे जवान, आंबेडकर पार्क में मूर्ति स्थापित होने के बाद माहौल हुआ शांत...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में शांति भंग करने के लिए संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा है।

कानपुर में शांति भंग करने के लिए संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा है। दूसरी ओर आंबेडकर पार्क में मूर्ति स्थापित होने के बाद माहौल शांत बना हुआ है।

कानपुर, अमृत विचार। सजेती थाना क्षेत्र के निहुरा पारा गांव में अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से बिगड़े माहौल को शांत करने के लिए पुलिस और पीएसी का पहरा लगाया गया है। मंगलवार को सुबह से बारिश होने की वजह से फोर्स का तंबू उखड़ गया। पीएसी जवानों ने आंबेडकर मैदान के बगल में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अपना डेरा डाल लिया है। इस बीच में गांव में माहौल शांतिपूर्ण रहा।

निहुरा पारा गांव में अराजक तत्वों शनिवार को आंबेडकर प्रतिमा को खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद नई प्रतिमा स्थापित कराकर मामले को शांत किया था। दिन भर हंगामे के बाद गांव में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने आंबेडकर प्रतिमा के पास तंबू लगवा कर फोर्स तैनात कर दिया था। यहां स्थानीय थाने की पुलिस के साथ पीएसी की एक टुकड़ी चौबीसो घंटे पहरा दे रही है।

मंगलवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो जाने के कारण आंबेडकर मैदान पर डेरा डाले पुलिस और पीएसी के जवानों को खासी मुसीबत झेलनी पड़ी। बारिश से तंबू झरना सा बन गया, जिससे फोर्स के जवान भीगने लगे। तंबू भी उखड़ गया। आसपास सिर ढकने की कोई मुफीद जगह नहीं मिलने पर पीएसी के जवानों ने आंबेडकर मैदान के बगल में स्थित शहीद स्मारक स्थल की छत के नीचे डेरा डाल लिया है। हालांकि वहां इतनी जगह नहीं है कि पूरा फोर्स इत्मीनान से गुजारा कर सके।

सुबह से शाम तक रुक-रुक कर बारिश होने से पुलिस और पीएसी के जवानों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस के जवान बारिश का सामना करते हुए मौके पर डटे रहे। आंबेडकर प्रतिमा खंडित किए जाने के बाद हुए हंगामे को देखते हुए सजेती पुलिस सुरक्षा के लिहाज से किसी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहती है। यही वजह रही कि बारिश के बाद भी पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैदी से डटे हैं।

फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं

डॉ. भीमराव आंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष जयदीप कुमार की ओर से एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया था। उसके बाद अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। सात आरोपियों की गिरफ्तारी अभी भी बाकी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चार लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur News: हादसों का कारण बन रहे फुटपाथ पर सजे व्यापार, ग्रामीण परेशान... नहीं मिल रहा कोई समाधान

संबंधित समाचार