काशीपुर: अधिशासी अभियंता को रजिस्ट्री भेज मांगी 50 लाख की रंगदारी
काशीपुर, अमृत विचार। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को रजिस्ट्री भेज 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही रुपये नहीं देने पर पीड़ित व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विद्युत वितरण खंड काशीपुर के अधिशासी अभियंता अजीत कुमार यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 5 जनवरी को उनके खंड कार्यालय की डाक में एक रजिस्ट्री पोस्ट प्राप्त हुई। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। साथ ही रुपये नहीं देने पर उन्हे व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।
पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।