गोंडा: डीएम ने की पहल, मतदाता जागरुकता को लेकर होगी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया जाएगा सम्मानित

अमृत विचार, गोंडा। मतदाता जागरुकता को लेकर डीएम नेहा शर्मा ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता की शुरूआत की है‌। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया सम्मानित भी किया जायेगा।‌

बता दें कि मतदाताओं की जागरुकता के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता कराने की पहल की है‌। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट (एक्स) और फेसबुक अकाउंट पर प्रश्न जारी किए जाएंगे। इसमें, मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रश्न पूछ जाएंगे। कुल 10 सवाल जारी किए जाएंगे। प्रतिभागियों को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने जवाब के साथ हैशटैग ( #SVEEP, #ceoup, #SmartVoter, #ECI) का इस्तेमाल करना होगा। सर्वाधिक सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। 

11 से 20 जनवरी के बीच होगी प्रतियोगिता 

इस मतदाता जागरुकता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 20 जनवरी के बीच होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा। 

कराना होगा ऑनलाइन पंजीकरण
 
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट (एक्स) व फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एक गूगल फार्म जारी किया जाएगा। दिए गए लिंक (https://forms.gle/a6N2Ucx2XYcdp5Ee9) पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे। पंजीकृत अभ्यर्थियों को ही प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मान्य किया जाएगा।


ये भी पढ़ें:- बहराइच: विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार