जालसाजी : सवा करोड़ की भूमि, जालसाजों ने बुजुर्ग से चार लाख में करा लिया बैनामा - मुकदमा दर्ज
बाराबंकी, अमृत विचार। जालसाजों ने एग्रीमेंट के बहाने एक बुर्जुग की सवा करोड़ की भूमि को चार लाख में बैनामा करा ली। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने डीएम के आदेश पर जालसाजी के चार आरोपियों पर केस दर्ज किया।
मामला हैदरगढ़ कोतवाली के पितवाखेर मजरे बहुता का है। यहां के निवासी राम प्रताप सिंह ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ही कबूलपुर मजरे बहुता गांव निवासी राम सिंह उर्फ गुड्डू ने अपने साथी अजय दीप, मुदित झुनझुनवाला और एक अन्य के साथ मिलकर उसकी तीन बीघे जमीन का सौदा सवा करोड़ रुपये में किया। इसके बाद इकरारनामा कराने के बहाने चार लाख रुपये देकर पूरी जमीन सभी ने अपने नाम बैनामा करा ली। इस ठगी की जानकारी हुई जो उसने आरोपियों से इस बारे में पूछा तो जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने डीएम से जालसाजों पर कार्रवाई कर भूमि को वापस दिलाने की मांग की। इसके बाद हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने चार लोगों पर धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
दुकान दिलाने के नाम पर ठगे पौने पांच लाख
किसान को हाईवे पर दुकान दिलाने के नाम पर जालसाजों ने पौने पांच लाख की ठगी की। दुकान न मिलने पर खेत बेचकर दिए गए रुपये किसान ने वापस मांगे तो जालसाज उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसकी शिकायत पर पुलिस ने जालसाजी का केस दर्ज किया।
मामला हैदरगढ़ कोतवाली का है। यहां के भिटौरा गांव निवासी शिवकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि असंद्रा थाना क्षेत्र के टिकरा बबुआन गांव निवासी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और पवन तिवारी ने उसे लखनऊ- सुल्तानपुर हाईवे पर एक दुकान दिलाने की बात कही। उसके बाद उसे ले जाकर दुकान दिखाई। इसका पौने पांच लाख रुपये में बैनामा कराने की बात कहते हुए उससे चार लाख 70 हजार रुपये ले लिए। यह रकम उसने खेत बेंच कर दी। काफी दिनों तक दुकान का बैनामा कराने के लिए उसे दौड़ते रहे। जब रुपये वापस मांगे दो दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच कर जा रही है।
ये भी पढ़ें -बहराइच में 18 लाख रुपए कीमत की 34 ग्राम स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार
