Auraiya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन, नेहा कुशवाहा को मिला आमंत्रण..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया निवासी नेहा कुशवाहा को 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आमंत्रण मिला है।

औरैया निवासी नेहा कुशवाहा को 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आमंत्रण मिला है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

औरैया, अमृत विचार। दिबियापुर नगर की विकास कुंज निवासी नेहा कुशवाहा को वर्ष 2021 में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार मिला था। इस कारण से उन्हें युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित हो रहे 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने का आमंत्रण मिला है। 

नेहा कुशवाहा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश से तीन लोगों को आमंत्रित किया गया है जिनमें से वर्ष 2017-18 के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता के रूप में उन्हें अवसर मिला है। इसके अलावा वर्ष 2018-19 के विजेता लखनऊ निवासी अवधेश कुमार एवं गाजियाबाद निवासी दामिनी गुप्ता को भी आमंत्रित किया गया है। 

WhatsApp Image 2024-01-11 at 1.46.00 PM

उन्होंने बताया कि सभी लोग 12 से 16 जनवरी तक नासिक महाराष्ट्र में आयोजित हो रहे 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

यह भी पढ़ेंगे- Kanpur News: हैलट में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों को मिली नई जिंदगी, एक इंजेक्शन से बचाई आठ लोगों की जान..

संबंधित समाचार