लखीमपुर खीरी: पुलिसकर्मियों के धक्के से चल रही कोतवाली सदर की जीप, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शासन पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग के लिए करोड़ों का बजट प्रति वर्ष करती है, लेकिन जिले की पुलिसिंग कबाड़ हुई गाड़ियों से की जा रही है। सदर कोतवाली की सरकारी गाड़ी का कोतवाली के बाहर धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

सदर कोतवाली में दो सरकारी जीप हैं। एक जीप प्रभारी निरीक्षक के पास है, जबकि दूसरी सरकारी जीप का कोतवाली की स्पेशल पुलिस टीम दबिश आदि में उपयोग करती है। यह जीप काफी कंडम है। गुरुवार को जीप में पुलिसकर्मियों के धक्का लगा रहे थे, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

कोतवाली सदर के सामने कोतवाली सदर की गाड़ी धक्के के सहारे चलाई जा रही है। एक तरफ स्मार्ट कोतवाली सदर पुलिस स्मार्ट पुलिसिंग की बात कर रही है। वही पुलिसकर्मी धक्के के सहारे गाड़ी खींच रहे हैं। उच्च अधिकारियों की लापरवाही के चलते पुलिसकर्मी सरकारी जीप में धक्का लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: खेत सिंचाई के दौरान युवक की गला काटकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

संबंधित समाचार