बरेली: 15 फरवरी को कुतुबखाना पुल का होगा उद्घाटन! सुस्ती पर PWD मंत्री ने अधिकारियों को फटकारा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कुतुबखाना पुल निर्माण तय समयसीमा निकलने के बाद भी नहीं हुआ पूरा

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल का निमार्ण कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसको लेकर आज बरेली पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन कुतुबखाना पुल का निरीक्षण किया और स्मार्ट अधिकारियों से बात की। पुल की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने उसमें लगने वाली सामग्री को भी परखा।

इस दौरान पुल के काम में हुई सुस्ती को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा। उन्होंने जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य सम्पन्न कराने को कहा। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि फरवरी के शुरूआत तक पुल निर्माण कार्य पूरा हो जाए। 

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि अब कोई नया वादा नहीं, सही बताओ कब तक पूरा कुतुबखाना पुल का काम होगा। वहीं, जवाब में सेतु निगम के अफसर ने कहा कि अंतिम चरण में काम चल रहा है और 30 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। इस पर मंत्री ने हर हाल में काम पूरा करने के साथ ही 15 फरवरी को पुल का उद्घाटन करने की कही बात। 

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने पुल के नीचे अतिक्रमण को लेकर अफसरों को घेरा। इस पर मंत्री ने पुल के नीचे पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। पुल के निरीक्षण के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद संतोष गंगवार, बिथरी विधायक राधवेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्षा अधीर सक्सेना आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली क्लब मैदान में उतरेगी 13 से 15 जनवरी को उत्तराखंड की संस्कृति

संबंधित समाचार