मुरादाबाद : छात्रों की समस्याओं को दूर करेगा समाधान पोर्टल, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए समाधान पोर्टल शुरू किया है। सभी समस्याओं का समाधान अब पोर्टल के जरिये ही किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

जनपद के छात्र-छात्राओं को पहले छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए स्कूल, कॉलेज से लेकर बोर्ड कार्यालय तक के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब इस पर मूल प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट प्रमाण पत्र, मूल अंकपत्र, डुप्लीकेट अंकपत्र, संशोधित प्रमाण पत्र, संशोधित अंकपत्र, निरस्त परीक्षाफल, रोके गए परीक्षाफल, अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल, बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षाफल अपडेट करना, माइग्रेशन प्रमाण पत्र समेत 13 समस्याओं का निराकरण समाधान पोर्टल पर आनलाइन किया जाएगा। 

पहले छात्र-छात्राओं की समस्याओं को दूर करने के लिए काफी परेशानी होती थी।  इसमें उनके समय और धनराशि दोनों की बर्वादी होती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। डीआईओएस डॉ अरुण कुमार दुबे ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों को पंजीकरण के बाद आईडी और पासवर्ड संभालकर रखना होगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कोहरे की मार ने रोक दी ट्रेनों की चाल, पुरबिया एक्सप्रेस ने देर से चलने का बनाया रिकॉर्ड

संबंधित समाचार