अयोध्या: पारस्परिक स्थान्तरण में जिले में 127 शिक्षक-शिक्षिकाओं के हुए तबादले, सूची जारी
अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में पारस्परिक स्थान्तरण की सूची जारी कर दी गई है। विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार जिले में करीब 127 शिक्षक - शिक्षिकाओं के पारस्परिक स्थान्तरण में तबादले हुए हैं। जिसमें प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षक शामिल हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय की ओर से जारी सूची के अनुसार पारस्परिक स्थान्तरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सूची आनलाइन जारी कर दी गई है। अन्तर जनपदीय पारस्परिक स्थान्तरण की प्रक्रिया निर्धारित अवधि में शुरु कर दी गई थी।
सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आगामी 13 जनवरी तक स्थान्तरित शिक्षकों को कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया पूरी कर सूची विभाग को उपलब्ध कराएं। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ पूरा करने के लिए कहा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि कहीं भी गड़बड़ी पाई जाती है तो संबधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: जब रात के अंधेरे में सुख-सुविधा छोड़कर दो किशोर निकल गए अयोध्या, सात दिन तक रहे भूखे, विजय मिली तभी लौटे!
