Kanpur: शहर में बनेंगे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सेटेलाइट बस अड्डे, शुरू हुआ जमीन का सर्वे..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सेटेलाइट बस अड्डे बनेंगे।

कानपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सेटेलाइट बस अड्डे बनेंगे। जमीन तलाशी जा रही है। इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है।

कानपुर, अमृत विचार। सेटेलाइट बस अड्डों के लिए दोबारा जमीन तलाशी जा रही है। इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है। ये बस अड्डे शहर के रिंगरोड के किनारे राष्ट्रीय राजमार्गों के पास इंट्री प्वाइंट पर बनाएं जाएंगे। तीन साल पहले इस योजना पर जमीन का सर्वे हो चुका था। नए सर्वे में सभी चार सेटेलाइट बस अड्डों के लिए जमीन खोजी जाएगी।

प्रशासन की ओर से टीम गठित कर सर्वे कराया जा रहा है। शहर में 4 सेटेलाइट बस अड्डे शहर के इंट्रीप्वाइंट पर रिंगरोड के नजदीक बनाए जाएंगे। इनमें शहर आने वाली बसों को रोका जा सकेगा। इससे शहर के भीतर जाम की समस्या पर काफी लगाम लग सकेगी। सर्वे में कानपुर से घाटमपुर होते हमीरपुर हाईवे पर जमीन का चयन किया जाना है। 

इसी तरह कानपुर-अलीगढ़ हाईवे, कानपुर- इटावा-दिल्ली हाईवे के किनारे भी जमीन की जरूरत है। इस योजना के तहत पूर्व में प्रशासन की ओर से सरसौल के तिवारीपुर गांव में चयनित जमीन चारागाह की होने से वापस की गई थी। 

उधर ई-सिटी बसों के लिए मंधना के संडीला गांव में लगभग दो एकड़ जमीन तलाश ली गई है। यह जगह परिवहन विभाग को मिल चुकी है। अब यहां पर जल निगम और बिजली विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाएगा। 

बस अड्डों की योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। बस अड्डों में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। सेटेलाइट बस अड्डों की योजना भी जल्द ही पूरी होगी।    -अनिल कुमार, आरएम, रोडवेज

यह भी पढ़ें- Kanpur News: पुलिस को मिली कामयाबी...72 घंटे के भीतर किया इस केस का खुलासा.. जानें..

संबंधित समाचार