बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को असलहा दिखाकर की मारपीट, विरोध किया तो आंख में झोंक दी मिर्ची, बैग लेकर हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बैग में था सोने-चांदी का आभूषण, पुलिस टीम कर रही बदमाशों की तलाश  

मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम डीह पूरे बीरबल स्थित यमदग्नि आश्रम के निकट बाइक सवार तीन लोगों ने एक सर्राफा व्यवसाई को रोक मारा पीटा और असलहा दिखा धमकाया तथा आंख में मिर्ची झोंक उसका बैग लूट लिया। पीड़ित सर्राफा व्यवसाई की सूचना पर एसपी देहात के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल तथा कांबिंग कराई लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी और सुरागरसी के लिए टीमें गठित की हैं।  

बताया गया कि रोज की तरह गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के ग्राम बसवार कलां का निवासी अनिल कुमार सोनी पुत्र रामजी अपनी ग्राम घुरेहटा के धन्जौ चौराहे स्थित सर्राफा दुकान को बंद कर बाइक से अपने घर जा रहा था। पीड़ित का कहना है कि रास्ते में यमदग्नि आश्रम के पास एक बाइक सवार तीन लोगों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर उनको जबरिया रोक लिया और मारने पीटने लगे। कनपटी पर असलहा लगा बाइक की चाबी छीनने लगे।

विरोध करने पर आंख में मिर्ची झोंक दी और बाइक की डिक्की में रखा सोने-चांदी के जेवरात वाला बैग लूट लिया और मौके से भाग निकले। बैग में 100 ग्राम सोने व ढाई किलो चांदी का आभूषण था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एके सोनकर सहित अन्य अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की है। पूर्व में आस्तीकन और रेवतीगंज में लूट की घटनाएं हुई हैं लेकिन पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई। 

इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ छिनैती की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कराई गई है। गिरफ्तारी और सुरागरसी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: गोंडा: अटल आवासीय विद्यालय में 25 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक को मिली जिम्मेदारी

संबंधित समाचार