Fatehpur: संपूर्ण टीकाकरण कराएं, 12 जानलेवा बीमारियों से बचेंगे बच्चे, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में होते हैं सहायक
फतेहपुर में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में सहायक होते हैं।

फतेहपुर में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में सहायक होते हैं। पूर्ण टीकाकरण न होने से बच्चों में गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है।
फतेहपुर, अमृत विचार। शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में टीकाकरण काफी सहायक होता है। वैक्सीन शरीर को रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है। प्रिवेंटेबल डिजीजेज (टीकाकरण के माध्यम से बचाव की जा सकने वाली बीमारियां) एवं एक्यूट फ्लैक्सिड पैरालिसिस (अचानक होने वाला लकवा) पर सीएमओ ने जानकारी देते हुए आमजन से संपूर्ण टीकाकरण कराने का अपील की है।
सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि अंगों में लकवा मारने के कई कारण हैं। जिनमें जीबी सिंड्रोम, पोलियो, माइलाइटिस, फेशियल पैरालिसिस आदि प्रमुख हैं। वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज वह बीमारियां होती हैं, जिनसे समय से टीकाकरण कराकर बचा जा सकता है। जैसे डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस, मीजल्स, रूबेला आदि। उन्होंने जनसामान्य से समय से टीकाकरण कराने की अपील की।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुरेश कुमार ने बताया कि बचपन में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सबसे बेहतर उपाय टीकाकरण है। यह 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। जिसमें टीबी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, गलाघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा, टाइप बी, रोटावायरस, डायरिया, न्यूमोकोकल निमोनिया, खसरा, रूबेला एवं जापानी इंसेफेलाइटिस मुख्य हैं। उन्होंने कहा कि समय से टीकाकरण कराकर एवं साफ-सफाई को बढ़ावा देकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
उन्होंने टीकाकरण से संबंधित बेसिक जानकारी, टीकाकरण के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी है, किन बच्चों को कौन-कौन सा टीका दिया जाना, ड्यू लिस्ट की जानकारी दी है। उन्होंने एक पत्र जारी करते हुए विकास खंडों के सभी चिकित्साधिकारियों को जानकारी देते हुए अस्पताल आने वाले लोगों को जागरुक करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: NSI का 51वां दीक्षांत समारोह, मेडल पाकर भावुक हुए मेधावी, किसान के बेटे ने चार मेडल किए हासिल