मुरादाबाद: चाकू से काट डाला पत्नी का गला, मां-बेटे के बीच अवैध संबध के शक में उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। गोद लिए बेटे के पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में पति ने पत्नी को मौत की नींद सुला दिया। पति अपनी पत्नी से आए दिन सौतेले बेटे को लेकर झगड़ा करता रहता था। पति चाहता था की उनका सौतेला बेटा उनके साथ घर में न रहे जबकि पत्नी की जिद थी बेटा उनके साथ रहेगा। जिससे आजिज़ आकर पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। 

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : छात्रों की समस्याओं को दूर करेगा समाधान पोर्टल, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

सौतेले बेटे से पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में मौत के घाट उतारने और वारदात को अंजाम देकर फरार होने का मामला बीती 9 जनवरी थाना नागफनी इलाके की दौलत बाग वाल्मिकी बस्ती का है। जहां 65 वर्षीय भूरे वाल्मिकी नाम के शक्स की शादी साल 1991 में बेबी से हुई थी। उनके चार बच्चे सागर, आकाश, बेटी दीपा और बेटा छोटू थे। दीपा की 6 साल पहले ही शादी हो चुकी है जबकि छोटू उनका सौतेला बेटा है और परिवार के साथ रहता है। 

जिसको लेकर आरोपी भूरे वाल्मिकी और पत्नी बेबी का आए दिन झगड़ा होता रहता था। 9 जनवरी की शाम भी कुछ ऐसा ही हुआ। बेबी घर से बाहर गई हुई थी देर शाम जब घर वापस आई तो भूरे वाल्मिकी से कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई की भूरे वाल्मिकी ने घर में रखी सब्जी काटने चाकू से ताबड़तोड़ बेबी की गर्दन पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया और और कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गया था। 

सूचना मिलने पर संबंधित थाने की पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद एसपी ने घटना की जानकारी ली थी और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तारी की बात कही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। 

महज तीन दिन में पुलिस ने फरार आरोपी भूरे वाल्मिकी को गिरफ्तार कर इस मर्डर का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद किया है। पुलिस ने घटना के खुलासे के बाद आरोपी भूरे वाल्मिकी का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय के सामने पेश कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- 'मुरादाबाद को औद्योगिक हब बनाना है', डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन

संबंधित समाचार