Gonda Police transfer : धानेपुर व कौड़िया के थानाध्यक्ष बदले, इटियाथोक में नए SHO की तैनाती
कौड़िया भेजे गए धानेपुर SO अंकुर वर्मा, वेद प्रकाश शुक्ला को धानेपुर की कमान
गोंडा, अमृत विचार। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने दो थानों के थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल किया है। धानेपुर थाने के एसओ रहे अंकुर वर्मा को कौड़िया थाने का इंचार्ज बनाया गया है जबकि अपराध शाखा में तैनात रहे इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शुक्ला को धानेपुर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं इटियाथोक थाने में भी नए एसएचओ की तैनाती कर दी गयी है।
पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर निर्भय नारायण सिंह को इटियाथोक थाने का नया SHO बनाया गया है। इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक रहे अरुण कुमार त्रिगुणायत के लाइन हाजिर होने के बाद यहां की कुर्सी खाली पड़ी थी। कौडिया थाने के इंचार्ज रहे योगेश प्रताप सिंह को आयोग सेल का प्रभारी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें -बरेली: गोकशी करते करणी सेना के महानगर अध्यक्ष समेत 3 गिरफ्तार, दो की तलाश
