Kanpur: कोहरे से रेल और बस यातायात हुआ प्रभावित, दिन की ट्रेनें पहुंची रात में, इतने हजार यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराए..जानें...
कानपुर में कोहरे से रेल और बस यातायात प्रभावित रहा।
कानपुर में कोहरे के कारण रेल और बस यातायात प्रभावित रहा। जिसके कारण दिन की ट्रेनें रात पहुंच रही हैं, तो रात की ट्रेनें सुबह आ रही हैं।
कानपुर, अमृत विचार। कोहरे के असर से रेल और बस यातायात अस्त व्यस्त हो गया है। दिन की ट्रेनें रात में पहुंच रही हैं, तो रात की ट्रेनें सुबह आ रही हैं। इस कारण यात्रियों को प्लेटफार्म पर ठिठुरना पड़ रहा है। दिल्ली, हावड़ा, मुंबई रूट से आने और जाने वाली ट्रेनें घंटों देरी से सेंट्रल स्टेशन पर पहुंच रही हैं।
पिछले 24 घंटे में श्रमशक्ति एक्सप्रेस सहित 70 से अधिक ट्रेनें लेट आईं और गईं। ट्रेन अधिक लेट होने की वजह से चार हजार यात्रियों ने रेल टिकट निरस्त करा दिए। करीब 300 यात्रियों को कनेक्टिंग आरक्षण की वजह से दूसरी ट्रेनों से भेजा गया।
कोहरा व पास न मिलने की वजह से शुक्रवार को दिन में अधिकतर ट्रेनें देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुंची। बिहार संपर्क क्रांति छह घंटे, हावड़ा राजधानी तीन घंटे, अवध एक्सप्रेस आठ घंटे, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस सात घंटे, पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 10 घंटे लेट रही। दिल्ली से चलकर कानपुर आने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे देरी से आई। दिल्ली से बनारस जाने वाली वंदेभारत एक्स्रपेस भी 4 घंटे देरी से सेंट्रल पहुंची।
ट्रेनों के लेट होने से सैकड़ों यात्री परेशानी हुए। कोहरे का असर परिवहन विभाग पर भी पड़ा। खासतौर पर सुबह आने वाली बसें देरी से पहुंची। लखनऊ, झांसी, इटावा, औरेया रूट की बसों का यात्री इंतजार करते रहे। कोहरे व ठंड से बचाव का कोई खास इंतजाम न होने से यात्री सर्दी से खुद को बचाते रहे।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: बुजुर्ग माँ की पुलिस कमिश्नर से आस..बेटे की हत्या का मांग रही इंसाफ...
