ठहरिये : एक नजर इधर भी, माघ मेला जाने से पहले देखें रूट प्लान
माघ मेला क्षेत्र में मकर संक्रान्ति पर्व का रूट प्लान जारी
प्रयागराज, अमृत विचार। ध्यान रखें अगर आप पर्व पर माघ मेला जा रहव है तो इस रूट प्लान को जरूर पढ़ ले। कही ऐसा न हो की मेले में जाने से पहले ही आप रास्तों में भटक जाये। माघ मेले में पहले स्नान मकर संक्राति पर्व को लेकर मेला प्रशासन की सारी तैयारी पूरी करने का दावा किया है। 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन और पार्किंग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शनिवार को रूट प्लान जारी कर दिया गया। सुरक्षा को लेकर मेला क्षेत्र में आने वाले समस्त वाहनों को यातायात डायवर्जन कर पार्किंग की व्यवस्था जा गई है।
माघ मेले में पहले स्नान से पूर्व 13 जनवरी की शाम 8 बजे से 15 जनवरी को रात 12 बजे तक यानी भीड़ समाप्त होने तक संगम क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
- ये है रूट प्लान
माघ में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन निम्न स्थानों पर निर्धारित ‘पार्किंग’ स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे।
1. प्लाट नं. 17 पार्किंग
2. गल्ला मण्डी दारागंज पार्किंग
3. हेलीपैड पार्किंग
4. काली सड़क पर दाहिने एवं बाऐ बनी पार्किंग
5. ओल्ड जी.टी. कछार पार्किंग
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर बनाई गई पार्किंग
1- मिर्जापुर- रीवा की ओर से आने वाले समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहनों को लेप्रोसी चौराहे के बगल में नवप्रयागम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
2- जौनपुर-वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहे से डायवर्जन कर ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
3- कानपुर-लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कालेज,केपी इण्टर कालेज व बक्शी बांध कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
-: मेला क्षेत्र में पैदल आगमन करने वाले स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं का मार्ग
1- संगम आने का पैदल मार्ग- संगम आने वाले श्रद्धालुओं-स्नानार्थियों को जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे।
2- संगम से वापसी का पैदल मार्ग- संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग से होते हुए इण्टर लाकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र में स्थित पार्किंग पहुंच सकेंगे।
.jpg)
वर्जन:-
संगम मेला क्षेत्र में जाने हेतु प्रवेश मार्ग जीटी जवाहर चौराहे से एवं निकास मार्ग हर्षवर्धन चौराहे से प्रस्तावित है। प्रमुख स्नान पर्व के दिनों में अक्षयवट दर्शन के लिए बन्द रहेगा और सामान्य दिनों में सुबह 7.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुलेगा। - डॉ राजीव नारायण मिश्र,पुलिस उप महानिरीक्षक, माघमेला प्रयागराज
ये भी पढ़ें -बाराबंकी : श्रद्धांजलि सभा के बहाने चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे अखिलेश
