पीलीभीत: जेल जाते वक्त भी हत्यारोपी गुनगुनाता रहा गाना, नहीं दिखा पछतावा..अवैध संबंध के शक में की थी पत्नी की हत्या
पीलीभीत, अमृत विचार: पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने के आरोपी पति पर जेल जाते वक्त भी कोई पछतावा नहीं दिखा। पूछताछ के दौरान उसने पत्नी के चरित्र पर शक जताने और कई बार समझाने के बाद भी न मानने की बात कही थी। वहीं, पुलिस उसे चालान कर अदालत में पेश करके जेल पहुंचा रही थी तो वह गाने गुनगुना रहा था। इसे लेकर मौजूद पुलिसकर्मी भी उसकी हरकत को लेकर दंग रह गए।
फिलहाल घटना के दूसरे दिन आरोपी को जेल भेज दिया गया है। घटना शुक्रवार सुबह जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम मिलक सरैंदा में हुई थी। यहां के रहने वाले हरस्वरुप उर्फ हरद्वारीलाल ने अपनी पत्नी प्रीति (30) के सिर में कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मायके वालों ने लंबे समय से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पति समेत चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कुछ देर बाद ही पुलिस ने मुख्य आरोपी पति को हिरासत में ले लिया था। मायके वाले भले ही अवैध संबंध के शक को लेकर इनकार कर रहे थे। मगर हिरासत में लिए गए पति की पूछताछ में मामला पत्नी के चरित्र पर शक करने से जुडा निकला था। पुलिस के अनुसार पूछताछ में वह बताता रहा कि पत्नी फोन पर बात किया करती थी। इसे लेकर उसने कई बार मना किया लेकिन पत्नी मान नहीं रही थी।
गुरुवार रात को भी फोन पर किसी से बात करने को लेकर उसकी पत्नी से कहासुनी हुई थी। शनिवार को पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी को चालान कर कोर्ट में पेश करने जा रही थी। जहां उसे जेल भेज दिया गया। बताते हैं किजेल जाते वक्त भी हत्यारोपी के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं था। वह गाना गुनगुनाता रहा।
पुलिसककर्मी भी उसकी इस हरकत को लेकर हैरान रहे। इंस्पेक्टर जहानाबाद मुकेश शुक्ला ने बताया कि एक दिन पूर्व ही घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। शनिवार को कोर्ट में पेश करके उसे जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों को लेकर जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: पति-जेठ ने पकड़ा और जेठानी ने पिला दिया जहर, कमरे में बंद विवाहिता ने कैसे बचाई जान...
